Indian Railways : बारां-बिजोरा दोहरीकरण लाइन शुरु, सीआरएस ने दी मंजूरी, 122 से दौड़ाई ट्रेन

Indian Railways : बारां-बिजोरा दोहरीकरण लाइन शुरु, सीआरएस ने दी मंजूरी,

122 से दौड़ाई ट्रेन

Kota Rail News :  रेलवे संरक्षा आयुक्त (मध्य वृत) मुंबई के मनोज अरोड़ा ने रविवार को बारां-बिजोरा के बीच दोहरीकरण लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान अरोड़ा ने बिजोरा-बारां के बीच 122 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाकर ट्रायल रन भी किया। हालांकि अरोड़ा ने यह ट्रेन छजावा तक दौड़ाई।
Indian Railways : बारां-बिजोरा दोहरीकरण लाइन शुरु सीआरएस ने दी मंजूरी 122 से दौड़ाई ट्रेन
इस निरीक्षण के बाद अरोड़ा ने बारां-बिजोरा के बीच 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेन दौड़ाने की अनुमति दे दी। अनुमति मिलते ही इस रूट पर ट्रेन संचालन भी शुरू हो गया।इसी के साथ अब सोगारिया से सालपुरा 106 तथा मोतीपुरा चौकी से रूठियाई 18 किलोमीटर दोहरीकरण का काम पूरा हो गया है। कोटा से रूठियाई रेल खंड 164 किमी है।
Indian Railways : बारां-बिजोरा दोहरीकरण लाइन शुरु सीआरएस ने दी मंजूरी 122 से दौड़ाई ट्रेन
किया गहन निरीक्षण
ट्रेन संचालन की अनुमति देने से पहले अरोड़ा ने बारां-बिजोरा के
बीच गहन निरीझण भी किया। निरीक्षण के दौरान अरोड़ा ने पुलों, संकेत एवं दूरसंचार विभाग के इंस्टॉलेशन एवं रेल पथ से संबंधित कामों की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान अरोड़ा के साथ मंडल अधिकारी भी थे।
निरीक्षण के बाद अरोड़ा शाम को कोटा भी पहुंचे। इसके बाद और और और आपको स्पेशल ट्रेन से कोटा से रवाना हो गया। सोमवार को अरोड़ा का गुना रेल खंड में निरीक्षण कार्यक्रम है।