Indian Railways : जूनियर से कराया जा रहा है सीनियर ट्रेकमैन का काम, संरक्षा से हो रहा खिलवाड़

Indian Railways : जूनियर से कराया जा रहा है सीनियर ट्रेकमैन का काम, संरक्षा

से हो रहा खिलवाड़

Kota Rail News : कोटा रेल मंडल में कई जगह नियम विरुद्ध तरीके से जूनियर से सीनियर ट्रैकमैन का काम लिया जा रहा है। इसके चलते रेल संरक्षा को खतरा बना हुआ है। कई कर्मचारियों ने इसका विरोध भी किया है।
ताजा मामला इंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन का सामने आया है।
यहां 1800 ग्रेट-पे से चाबीदार का काम कराया जा रहा है। जबकि 2800 और 2400 ग्रेट-पे के कर्मचारियों से ट्रॉलीमैन, बंगला, और गेटमैन का काम लिया जा रहा है।
कर्मचारियों ने बताया कि हेड क्वार्टर गैंग में गेट पास 1800 ग्रेट-पे के 6 कर्मचारी मौजूद होते हुए भी 2400 ग्रेट-पे कर्मचारियों को गेट पर लगा रखा है। जबकि यूनिट नंबर 47 में चाबीदार का काम 1800 ग्रेट-पे के कर्मचारियों से कराया जा रहा है। इसके अलावा कई ट्रैकमैनों से ऑफिस में भी काम भी कराया जा रहा है। इसके बावजूद भी इन्हें जोखिम भत्ता भी दिलवाया जा रहा है।
कर्मचारियों ने अधिकारियों को लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की जांच की मांग की है।