Indian Railways : केला देवी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन

Indian Railways : केला देवी मेले के लिए स्पेशल ट्रेन

Kota Rail News : नवरात्र में हिंडौन में भरने वाले केला देवी मेले पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 2 से 11 अप्रैल तक गंगापुर-आगरा के बीच चलेगी। ट्रेन दोनों ओर से 10-10 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 01961 आगरा से रोज शाम 5 बजे रवाना होकर रात 9:30 बजे गंगापुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 01962 गंगापुर से रोज रात 10:20 बजे रवाना होकर रात 2:30 बजे आगरा पहुंचेगी। कुल 7 कोचों की यह ट्रेन रास्ते के सभी स्टेशनों पर रुकेगी।
लगेंगे अतिरिक्त कोच
इसके अलावा रेलवे ने मेले के मद्देनजर कई ट्रेनों में सामान्य श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच भी लगाने का निर्णय लिया है।
अब नियमित रूप से चलेगी रतलाम-जमुना ब्रिज और कोटा-बड़ौदा
रतलाम-जमुना ब्रिज और कोटा बड़ौदा एक अप्रैल से नियमित रूप से चलेगी। लोकल की जगह इसके अब एक्सप्रेस के रूप में चलाए जाने की बात सामने आ रही है। इसके चलते इस ट्रेन का किराया भी कम नहीं होगा। जबकि नियमित रूप से संचालन के बाद यात्रियों द्वारा इसका किराया कम होने की उम्मीद लगाई जा रही थी। हालांकि एक्सप्रेस के रूप में चलने से इसकी समय सारणी और ठहराव में कोई विशेष परिवर्तन की उम्मीद कम है। इसके बाद भी लोगों को इसका अधिक किराया भुगतना होगा।
रतलाम-आगरा फोर्ट हल्दीघाटी अभी 05911 संख्या से चल रही है। नियमित होने के बाद यह 19817 नंबरों से चलेगी। इसी तरह जमुना ब्रिज आगरा फोर्ट-रतलाम अभी 05912 के नंबर से चलती है। नियमित होने के बाद यह ट्रेन भी 19818 नंबर से चलेगी । इसी तरह कोटा-बड़ौदा फिलहाल 05832 नंबर से चलती है। नियमित के रूप में यह ट्रेन 19819 नंबर से चलेगी। इसी तरह बड़ौदा-कोटा ट्रेन अभी 05831 नंबर से चलती है। यह ट्रेन भी अब 19819 नंबर से चलेगी।