Indian Railways : एससी एसटी रेलवे एसोसिएशन की पुस्तक प्रकाशित, अधिकारियों ने किया विमोचन

Indian Railways : एससी एसटी रेलवे एसोसिएशन की पुस्तक प्रकाशित,

अधिकारियों ने किया विमोचन

Kota Rail News : ऑल इंडिया एससी-एसटी रेलवे एम्प्लाईज एसोसिएशन द्वारा एक पुस्तक प्रकाशित की गई है। ‘जिन पर हमें नाज है’ विषय पर आधारित इस पुस्तक का विमोचन शनिवार को वरिष्ठ मंडल विधुत्त इंजीनियर (टीआरडी) मोहनसिंह मीना एवं अपर मंडल वित्त प्रबंधक विश्राम मीना द्वारा किया गया। इस पुस्तक का संपादन उपासिका राजेश शाक्य एवं विकाश मच्या द्वारा किया गया है।
पुस्तक मंडल और एसोसिएशन के मंडल सचिव अभयसिंह मीणा ने बताया कि इस पुस्तक में बाबा भीमराव अंबेडकर, कासीराम, महात्मा ज्योतिबा फुले, माता सावित्री बाई फुले, बिरसा मुंडा, एकलव्य, वीर शिरोमणि राणा पुंजा भील, टात्या भील, भगतसिंह, जयपालसिंह मुंडा तथा आदिवासी हिमादास (धावक) जैसे दलित आदिवासी महापुरुषों के जीवन संगर्ष को बताया गया है।
पुस्तक विमोचन के अवसर पर एसोसिएशन के मंडल कार्य अध्यक्ष एचएस जाटव, कोषाध्यक्ष एसएन चौधरी, ओपी वर्मा, बृजमोहन मीना, नरेश मीना, रामसिंह मीना, ओमप्रकाश सिंह, भीमसिंह मीना तथा कालूलाल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
अंबेडकर प्रतियोगिता परीक्षा 10 को
अभय मीणा ने बताया कि इस पुस्तक में से कक्षा पांचवी से 12वीं तक पढ़ने वाले रेल कर्मचारियों के बच्चों के लिए एक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। डॉ भीमराव अंबेडकर भवन में यह परीक्षा 10 अप्रैल को होगी। सर्वश्रेष्ठ परीक्षार्थियों को 17 अप्रैल को मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।