Indian Railways : बांद्रा-कानपुर और गोरखपुर के बीच स्पेशल ट्रेन

गर्मियों के सीजन में रेलवे ने बांद्रा-कानपुर अनवरगंज और गोरखपुर के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। बांद्रा-कानपुर दोनों ओर से 10-10 तथा बांद्रा-गोरखपुर 11-11 फेरे करेगी।

गाड़ी संख्या 09191 बांद्रा से 14 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार सुबह 4:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 7 बजे कानपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09192 कानपुर से 15 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 8:40 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सुबह 11:55 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें :   मंदसौर-कोटा ट्रेन से टकराई बाइक, बड़ी दुर्घटना टली, 2 दिन में दूसरी घटना

बांद्रा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय शाम 6:40 बजे रहेगा। इसी तरह कानपुर से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 8:40 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ौदा, गोधरा, रतलाम, नागदा, शामगढ़, भवानीमंडी, गंगापुर, इंदौर, भरतपुर, आगरा, मथुरा, कासगंज तथा फैजाबाद स्टेशनों पर रुकेगी।

गोरखपुर-बांद्रा
इसी तरह गाड़ी संख्या 05053 गोरखपुर से 15 अप्रैल से प्रत्येक शुक्रवार सुबह 4:10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05054 बांद्रा से 16 अप्रैल से प्रत्येक शनिवार शाम 7:25 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 6.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
गोरखपुर से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 1:45 बजे पहुंचेगी। बांद्रा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय सुबह 8:40 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, भरूच, बड़ौदा, गोधरा, रतलाम, गंगापुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेंटर, ऐशबाग, बाराबंकी गोंडा, बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशनों पर भी रुकेगी।