Indian Railways : ट्रेनें शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी, भरतपुर स्टेशन अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Indian Railways : ट्रेनें शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी, भरतपुर स्टेशन

अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

Kota Rail News :  भरतपुर की क्षेत्रीय संघर्ष समिति ने मथुरा-सवाई माधोपुर तथा मुंबई-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस जल्द शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। एक ज्ञापन समिति ने सोमवार को रेल मंत्री के नाम भरतपुर स्टेशन अधीक्षक को भी सौंपा है।ज्ञापन में समिति ने रेल मंत्री को अवगत कराया कि मथुरा-सवाई माधोपुर और जनता एक्सप्रेस पिछले दो साल से लगातार बंद होने से जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के लिए लाइफ लाइफ माने जाने वाली यह ट्रेनें बंद होने से लोगों का व्यापार प्रभावित हो रहा है।
ट्रेनों के अलावा समिति ने सभी गाड़ियों में जनरल टिकट चालू करने तथा किराए में कमी की भी मांग की।
समिति ने चेतावनी दी कि यदि अप्रैल में यह मांगे पूरी नहीं हुई तो जून से आंदोलन तेज किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में समिति अध्यक्ष महेश वाल्मीकि तथा महासचिव विश्वेंद्र सिंह चाहर सहित बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे।