Indian Railways : मुंबई-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 20 से

Indian Railways : मुंबई-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन 20 से

Kota Rail News गर्मी के सीजन में उमड़ने वाले अतिरिक्त यात्री भार को वहन करने के लिए रेलवे ने 20 अप्रैल से मुंबई-काठगोदाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन दोनों ओर से कुल 9-9 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09075 मुंबई से प्रत्येक बुधवार सुबह 11 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2:30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम से प्रत्येक गुरुवार शाम 5:30 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 8:55 बजे मुंबई पहुंचेगी। मुंबई से आते समय कोटा इस ट्रेन का समय रात 12:40 बजे रहेगा। इसी तरह काठगोदाम से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 6:40 बजे पहुंचेगी।
रास्ते में यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, गंगापुर, हिंडौन, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस, कासगंज, बोदून, बरेली, इज्जतनगर, बहेरी, कीचा, लाल कुआं तथा हल्द्वानी स्टेशनों पर भी रुकेगी।