Indian RailWays : अंबेडकर नगर – दिल्ली और बांद्रा- इज्जत नगर के बीच स्पेशल ट्रेन 29 से

Indian RailWays : अंबेडकर नगर – दिल्ली और बांद्रा- इज्जत नगर के बीच स्पेशल

ट्रेन 29 से

Kota Rail News : अंबेडकर नगर-दिल्ली और बांद्रा- इज्जत नगर के बीच 29 अप्रैल से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। बांद्रा- इज्जत नगर 15-15 और अंबेडकर – दिल्ली ट्रेन दोनों ओर से 7-7 फेरे करेगी। गाड़ी संख्या 09005 बांद्रा से प्रत्येक शुक्रवार और रविवार सुबह 9:30 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 3.55 बजे इज्जत नगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09006 प्रत्येक शनिवार और सोमवार इज्जत नगर से रात 8 बजे रवाना होकर सोमवार और बुधवार सुबह 4:45 बजे बांद्रा पहुंचेगी। बांद्रा से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 12:40 बजे रहेगा। इज्जत नगर से आते समय कोटा में यह ट्रेन सुबह 11:05 बजे पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, गंगापुर, हिंडौन, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, मैनपुरी, फरुर्खाबाद, केमगंज, गंजडुडवाड़ा, कासगंज, बदायूं और बरेली स्टेशनोंपर भी ठहरेगी ।

यह भी पढ़ें :   Indian Railway : निरीक्षण के दौरान जीएम की डांट से बेहोश होकर पटरी पर गिरा टीआई, गीली हुई पेंट

अंबेडकर नगर – दिल्ली: गाड़ी संख्या 09301 अंबेडकर नगर से प्रत्येक शुक्रवार शाम 4 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:05 बजे दिल्ली
पहुंचेगी। दिल्ली से गाड़ी संख्या 09302 हर शनिवार शाम 7:15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 7:25 बजे अंबेडकरनगर पहुंचेगी। अंबेडकर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 10:20 बजे रहेगा । दिल्ली से आते समय कोटा में यह ट्रेन रात 12:45 बजे पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन इंदौर, फतेहाबाद, जंक्शन, चंद्रावटीगंज बरनागर, रतलाम, नागदा, रामगंजमंडी, सवाईमाधोपुर, भरतपुर, मथुरा तथा पलवल स्टेशनों पर भी ठहरेगी ।