Indian Railways : आरपीएफ पर नहीं कोई असर, ट्रेनों में अभी भी चल रहे अवैध वेंडर

Indian Railways : आरपीएफ पर नहीं कोई असर, ट्रेनों में अभी भी चल रहे अवैध

वेंडर

Kota Rail News : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की कार्रवाई और कमांडेंट की चेतावनी का कोई असर आरपीएफ पर नजर नहीं आ रहा। ट्रेनों में अभी भी धड़ल्ले से अवैध वेंडर चल रहे हैं।
मंगलवार को भी कोटा-बीना मेमू ट्रेन में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस ट्रेन में कई अवैध वेंडर खाद्य सामग्री बेचते नजर आए। यह वेंडर बारां और गुना के बीच नियमित रूप से चलते हैं। आरपीएफ के अलावा यह वेंडर स्टेशन और ट्रेनों में टीटीई को भी नजर नहीं आते। कोई गरीब अगर गलती से बिना टिकट ट्रेन में चढ़ जाए तो टीटीई उसे जेल भेजने से नहीं चूकते। लेकिन बड़ी संख्या में तेज आवाज लगाकर खाद्य सामग्री बेचते यह वेंडर टीटीई को दिखाई नहीं देते।
पिछले दिनों एसीबी की कार्रवाई के बाद बरती गई सख्ती का कोई भी असर इन वेंडरों पर नजर नहीं आया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर को पकड़ चुकी है ऐसीबी
उल्लेखनीय है कि ऐसीबी पिछले दिनों एक दलाल सहित रामगंजमंडी के पोस्ट प्रभारी ब्रजमोहन मीणा और कांस्टेबल रणधीर सिंह को एक ट्रॉली संचालक दुर्गेश से अवैध वेंडर चलाने की एवज में पांच हजार रुपए मंथली लेने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है। तीनों अभी जेल में बंद हैं। मामले की अगली सुनवाई 6 मई को है।