Indian Railways : आज से कोटा-जयपुर और भरतपुर के बीच कॉन्स्टेबल परीक्षा स्पेशल ट्रेन

Indian Railways : आज से कोटा-जयपुर और भरतपुर के बीच कॉन्स्टेबल परीक्षा

स्पेशल ट्रेन

Kota Rail News : कोटा-जयपुर और भरतपुर के बीच शुक्रवार से कांस्टेबल परीक्षा स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से कुल चार-चार फेरे करेगी।
कोटा-जयपुर
गाड़ी संख्या 09819 कोटा से शाम 6.50 बजे रवाना होकर रात 11.20 बजे जयपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09820 जयपुर से रात 12:05 बजे रवाना होकर सुबह 5:05 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन इन्द्रगढ, समुरेगंजमंडी, सवाईमाधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, वनस्थली निवाई, चाकसू और दुर्गापुरा स्टेशनों पर भी ठहरेगी।
ट्रेन के 14 कोच द्वितीय श्रेणी के रहेंगे।
कोटा-भरतपुर
इसी तरह कोटा भरतपुर के बीच आठ कोच की मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 01603 कोटा से शाम 7.10 बजे रवाना होकर रात 12.15 बजे भरतपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 01604 भरतपुर से रात 12:45 बजे रवाना होकर सुबह 5:45 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन लाखेरी, इन्द्रगढ समुरेगंजमण्डी, सवाईमाधोपुर, मलारना, गंगापुरसिटी, श्री महाबीरजी, हिण्डौनसिटी तथा बयाना स्टेशनों पर भी ठहरेगी।