Indian Railways : विजिलेंस ने की वर्कशॉप में कार्रवाई, लोहा चोरी की कौशिक का मामला, खबर का असर

Indian Railways : विजिलेंस ने की वर्कशॉप में कार्रवाई, लोहा चोरी की कौशिक का

मामला, खबर का असर

Kota Rail News : लोहा चोरी की कौशिक के मामले में विजिलेंस ने गुरुवार को रेलवे माल डिब्बा मरम्मत कारखाना (वर्कशॉप) में कार्रवाई की है। विजिलेंस ने यहां स्टोर विभाग से स्क्रैप के लदान संबंधित जरूरी कागजात जब्त किए हैं। इसके अलावा विजिलेंस यहां घटना वाले दिन स्क्रैप के लगे अलग-अलग ढेर के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रही है। साथ ही घटना वाले दिन मौके पर मौजूद जिम्मेदार कर्मचारियों की भूमिका के बारे में भी विजिलेंस जांच कर रही है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि नीलामी में खरीदें स्क्रैप को सोमवार को एक ट्रक में लदान किया गया था। स्क्रैप से पहले मजदूरों ने पास में लगे दूसरे ढेर का कुछ लोहा भी ट्रक में चढ़ा दिया था। मामला उजागर होने पर अधिकारियों ने मंगलवार को पूरे ट्रक को खाली करवाया था। जांच के बाद इस ट्रक में करीब 210 किलो लोहा अधिक मिला था।
खबर सामने आने से पहले प्रशासन तक को मामले की जानकारी नहीं थी।
मामले में खास बात यह है कि स्क्रैप लदान के समय मौके पर आरपीएफ, लेखा और स्टोर सहित विभिन्न विभागों के चार पांच कर्मचारी मौजूद होते हैं। इसके बाद भी बावजूद भी यह गड़बड़ी हो गई।