Indian Railways : पूरे भारत में पश्चिम-मध्य रेलवे अव्वल, जीतीं ओवरऑल सहित 5 शील्डें, रेल मंत्री करेंगे पुरस्कृत

Indian Railways : पूरे भारत में पश्चिम-मध्य रेलवे अव्वल, जीतीं ओवरऑल सहित 5

शील्डें, रेल मंत्री करेंगे पुरस्कृत

Kota Rail News : पूरे भारत के 17 जोनों में से पश्चिम-मध्य रेलवे जोन का काम अव्वल रहा है। पश्चिम-मध्य रेलवे ने ओवरऑल गोविंद बल्लभ पंत सहित 5 शील्डों पर कब्जा जमाया है। यह शील्डें 28 मई को भुवनेश्वर में आयोजित 67वें वार्षिक रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में रेल मंत्री द्वारा सौंपी जाएंगी। शील्डों को पश्चिम-मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता अपने अधिकारियों के साथ ग्रहण करेंगे।
ओवरऑल के अलावा पश्चिम-मध्य रेलवे मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग को रोलिंग स्टॉक शील्ड भी व्यक्तिगत तौर पर प्राप्त हुई है।
इसके अलावा कोरोना काल में किए गए बेहतर कार्य एवं शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए स्वास्थ विभाग, सभी कर्मचारियों का सर्विस रिकॉर्ड ऑनलाइन करने पर कार्मिक विभाग तथा निर्धारित लक्ष्य से अधिक बिक्री करके पर बिक्री प्रंबधन शील्ड भण्डार विभाग को सयुंक्त रूप से प्राप्त हुई है।
दूसरी बार पांच शोल्डें
उल्लेखनीय है कि अपनी स्थापना 2003 से लेकर अब तक पश्चिम-मध्य रेलवे ने दूसरी बार सबसे अधिक शील्डें जीती हैं। इसके पहले 2015 में भी पश्चिम-मध्य रेलवे को 5 दक्षता शील्ड प्राप्त हुई थीं।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राहुल जयपुरिया ने बताया कि सभी जोनों के उत्कृष्ट कार्यो के आंकलन के आधार पर ओवरऑल गोविन्द वल्लभ पंत शील्ड दी जाती है।
ऐतिहासिक 5 शिल्डें मिलने को महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने सभी कर्मचारियों की मेहनत का परिणाम बताया है।