Indian Railways : कोटा-इटावा की समय सारणी जारी

Indian Railways : कोटा-इटावा की समय सारणी जारी

Kota Rail News :  कोटा-इटावा ट्रेन 21 मई से चलेगी। रेलवे द्वारा इसकी समय सारणी जारी कर दी गई है।
गाड़ी संख्या 19 811 कोटा से रात 11:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19 812 शाम 5 बजे इटावा से रवाना होकर सुबह 7:05 बजे कोटा पहुंचेगी। रास्ते में ट्रेन अंता, बारां, पीपल्दा रोड, अटरू, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, भूलोन, मोतीपुरा चौकी, धरनावदा, रुठियाई, गुना, मियाना, रायसर बदरावास, लूकवास, कोलारस, कोनकोर, शिवपुरी, खाजरी, पाटाखेड़ा, रेनहट, ग्वालियर, सिंचारा, मालनपुर, गोडरोड, सोनी तथा भिंड स्टेशनों पर भी रुकेगी।
सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच डेमू
सवाई माधोपुर-जयपुर के बीच डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (डेमू) ट्रेन का संचालन किया जाएगा।
जयपुर से यह ट्रेन शाम 7 बजे रवाना होकर रात 11 बजे सवाई माधोपुर पहुंचेगी। सवाई माधोपुर से सुबह 5:30 बजे रवाना होकर यह ट्रेन 9:30 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसके चलने की तारीख की घोषणा शीघ्र की जाएगी।
डेमू ट्रेन मेमो की तरह ही है। बस यह बिजली की जगह डीजल इंजन से चलती है। इसमें अलग से इंजन लगाने की जरूरत नहीं होती। ट्रेन के दोनों तरफ लगे कोचों के एक हिस्से में इंजन लगा होता है।
जयपुर-पुणे अब सप्ताह में तीन दिन
जयपुर पुणे ट्रेन अब सप्ताह में 3 दिन चलेगी। अभी तक यह ट्रेन सप्ताह में 2 दिन चलती है। रेलवे द्वारा की घोषणा की गई है।
17 ट्रेनों में मिलने लगे सामान्य टिकट
कोटा मंडल में चलने वाली 17 ट्रेनों में अब अनारक्षित सामान्य श्रेणी के टिकट मिलने लगे हैं।
इनमें कोटा-पटना (13238-40), कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा (19803), कोटा-हिसार (19807-08), 19813 कोटा-हिसार (वाया चूरू) (19813-14), कोटा-मंदसौर (19816), कोटा-उधमपुर (20958-86), कोटा-श्री गंगानगर (22981-82), कोटा-इंदौर इंटरसिटी (22983-84), झालावाड़ सिटी-श्री गंगानगर (22997-98) तथा सोगरिया-नई दिल्ली (20451) ट्रेनें शामिल हैं।