Indian Railways : शुरू हुई कोटा-इटावा, बारां में दुष्यंत ने दिखाई हरी झंडी

Indian Railways : शुरू हुई कोटा-इटावा, बारां में दुष्यंत ने दिखाई हरी झंडी

Kota Rail News : कोटा-इटावा ट्रेन शनिवार से दुबारा शुरु हो गई। कोटा से ट्रेन अपने निर्धारित समय रात 11:50 बजे रवाना हुई। बारां में झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रात 1.10 बजे ट्रेन को आगे रवाना किया। इस अवसर पर बीजेपी के कई पदाधिकारी, नेता, कार्यकर्ता और डीआरएम पंकज शर्मा अपने अधिकारियों के साथ मौजूद थे।
इस अवसर पर दुष्यंत ने गार्ड-ड्राइवर का भी साफा बांधकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर सम्मान किया। इस मौके पर दुष्यंत ने कहा कि ट्रेन दुबारा शुरू होने से ग्वालियर और इटावा जाने वाली वाले यात्रियों को विशेष फायदा होगा।
Indian Railways : शुरू हुई कोटा-इटावा बारां में दुष्यंत ने दिखाई हरी झंडी
बारां तक बढे सोगरिया ट्रेन
इस अवसर पर दुष्यंत में पंकज शर्मा को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा। इसमें दुष्यंत ने सोगरिया-निजामुद्दीन ट्रेन को बारां तक बढ़ाने की मांग की। साथ ही दयोदय ट्रेन का ठहराव अटरु तक करने का मुद्दा भी उठाया।
यह रहेगा समय
गाड़ी संख्या 19 811 कोटा से रात 11:50 बजे रवाना होकर दोपहर 1:30 बजे इटावा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 19 812 शाम 5 बजे इटावा से रवाना होकर सुबह 7:05 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन अंता, बारां, पीपलोद रोड, अटरू, सालपुरा, छबड़ा गुगोर, भुलोन, मोतीपुरा चौकी, धरनोदा, रुठियाई, गुना, मियाना, रायसर, बदरवास, लुकवासा, कोलारस, खोन्कर, शिवपुरी, खजरी, पारा खेड़ा, रेंहट, ग्वालियर, सनीचरा, मालनपुर, गोहद रोड, सोनी तथा भिंड स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन में 2 एसएलआर, 6 सामान्य, 4 शयनयान, एक शयनयान वातानुकूलित श्रेणी सहित 13 कोच हैं।
सवा दो साल बाद हुई शुरू उल्लेखनीय है कि यह ट्रेन सवा दो साल बाद शुरू हुई है। कोरोना के चलते इस ट्रेन का संचालन बंद कर दिया गया था। यात्रियों द्वारा इस ट्रेन को चलाने की लगातार मांग की जा रही थी।