Indian Railways : अजय पाल के खिलाफ चार्जशीट पेश

Indian Railways : अजय पाल के खिलाफ चार्जशीट पेश

Kota Rail News :  रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए तत्कालीन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय पाल दलाल महेश शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। 52 दिन बाद पेश की गई इस चार्जशीट में कुल 215 पेज हैं।
उल्लेखनीय है कि एसीबी ने 31 मार्च को अजय पाल को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अजय ने यह रिश्वत अपने ही विभाग के खानपान निरीक्षक हेमराज मीणा से चार्जशीट माफ करने की एवज में ली थी। अजय ने यह रिश्वत एक दलाल के जरिए डीआरएम ऑफिस के अपने ही चेंबर में वसूल की थी। इस कार्रवाई के तलाशी में एसीबी को अजय पाल के घर से अलग-अलग लिफाफे में रखे 8 लाख रुपए नगद भी बरामद हुए थे। साथ ही तीन बैंक अकाउंट एवं तीन एलआईसी की पॉलिसी के दस्तावेज भी मिले थे। इसके अलावा उत्तर प्रदेश लखनऊ में दो प्लाट व एक फ्लैट के कागजात भी बरामद हुए थे।
गिरफ्तारी के बाद से दोनों आरोपी सेंटर जेल में बंद हैं।
डीएसपी हर्षराज खरेड़ा ने बताया कि मामले की ट्रायल 27 जून से शुरु हो सकती है। फिलहाल रेलवे से अभियोजन स्वीकृति मिलना बाकी है।