Indian Railways : कार्मिक विभाग में चले लात-घुंसे, आपस में भिड़े दो बाबू

Indian Railways : कार्मिक विभाग में चले लात-घुंसे, आपस में भिड़े दो बाबू

Kota Rail News : डीआरएम ऑफिस के कार्मिक विभाग में गुरुवार को जमकर लात-घूंसे चले। किसी बात को लेकर दो बाबू आपस में झगड़ गए। बाद में साथी कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया।
स्टाफ कर्मियों ने बताया कि वेतन शाखा में कार्यरत अशोक कुमार और गोपनीय शाखा के बाबू ललित कुमार के बीच व्हाट्सएप ग्रुप के मैसेज पर टिप्पणी के मामले में आपस में कुछ कहासुनी हो गई। इस बात को लेकर ललित सुबह अशोक के पास भी गया था। यहां बातचीत के दौरान दोनों आपस में भिड़ गए। अपशब्द कहते हुए दोनों ने एक दूसरे पर लात-घुंसों से बौछार कर दी। एक दूसरे को पीटने के चलते दोनों बुरी तरह गुत्थम गुत्था हो गए।
यह नजारा देखकर स्टाफ कर्मचारी की एक बार तो सन्न रह गए। लेकिन उसके तुरंत बाद कर्मचारियों ने दोनों को बचाना शुरु कर दिया। बड़ी मुश्किल से कर्मचारियों ने एक दूसरे के चंगुल से छुड़ाकर दोनों को अलग किया।
थाने पहुंचा मामला
इसके बाद ललित ने भीमगंजमंडी थाने पहुंचकर अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इधर, सारे अधिकारी पीएम बैठक में मौजूद थे। इसके चलते फिलहाल मामले की शिकायत अधिकारियों तक नहीं पहुंची है।