Indian Railways : जीएम ने बांटे इनाम, कर्मचारियों के खिले चेहरे

Indian Railways : जीएम ने बांटे इनाम, कर्मचारियों के खिले चेहरे

Kota Rail News : पश्चिम-मध्य रेलवे का 67वां रेल सप्ताह समारोह शुक्रवार को मुख्यालय जबलपुर में आयोजित किया गया। समारोह में महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया। मेहनत का इनाम पाकर कर्मचारियों के चेहरे खुशी से खिल होते हैं।
समारोह में गुप्ता ने जबलपुर, भोपाल और कोटा मंडल के 26 अधिकारियों और 83 कर्मचारियों को नगद इनाम और प्रशस्ति-पत्र देकर पुरस्कृत किया। साथ ही 41 सामूहिक इनाम भी बांटे। इसके अलावा 25 शील्डों का भी वितरण किया।
समारोह में कोटा मंडल को कुल 7 शील्डें प्राप्त हुई हैं। इनमें परिचालन, कार्मिक, ब्रिज/एलएचएस और कार्य एवं गंगापुर रनिंग रूम को स्वतंत्र रूप से तथा टिकट चेकिंग, ऊर्जा सरंक्षण तथा रेल मदद शील्ड भोपाल मंडल के साथ संयुक्त रुप से मिली हैं। इन शील्डों को मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा द्वारा अधिकारियों के साथ ग्रहण किया गया।
कर्मचारी हुए सम्मानित
इसके अलावा कोटा के वरिष्ठ मंडल चिकित्सक अधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह, कारखाने के उप मुख्य सामग्री प्रबंधक/भंडार जमना शंकर मीणा, मंडल परिचालन प्रबंधक श्याम सिंह बरेडिया, तुगलकाबाद के मंडल विद्युत इंजीनियर सुशांत कुमार, सिग्नल एवं दूर संचार सहायक मंडल इंजीनियर/टेली एस एंड टी प्रमोद कुमार पाठक, शामगढ़ टीआरडी के सहायट मंडल विद्युत इंजीनियर दुष्यंत सिंह, वर्कशॉप यांत्रिक विभाग के सहायक निर्माण प्रबंधक मोक्षक गौतम भी सम्मानित हुए हैं।
Indian Railways : जीएम ने बांटे इनाम, कर्मचारियों के खिले चेहरे
इसके अलावा लेखा विभाग के संजीव त्यागी, कार्मिक के दीपक शर्मा, यांत्रिक के दीपक राठोड़, परिचालन के पंकज कुमार मित्तल, विद्युत के देवेन्द्र कुमार मीना, एस एंड टी के रतन लाल आर्य एवं शिवचरण मीना, इंजीनियरिंग के गीतेश कृष्ण मीना, दिनेश चांद शर्मा एवं बनवारी लाल, भंडार के रवि कुमार अहिरवार, संरक्षा विभाग के प्रभाष रंजन प्रसाद, भारत सिंह एवं जगदीश तथा वाणिज्य विभाग के अतुल कुमार एवं नेमी चंद को भी सम्मानित किया गया।
समूह पुरस्कारों में राजभाषा विभाग की हर्षा मुसलगांवकर, कार्मिक कज आलोक अरोड़ा, यांत्रिक के शबाना शेख, वाणिज्य विभाग के उमेश कुमार मिश्रा, चिकित्सा के पुनीत नागरवाल, सुरक्षा के बीरेंद्र यादव एवं राजीव खरब, परिचालन के दिलीप कुमार शर्मा, इंजीनियरिंग के बिलेन्द्र राम एवं धनराज मीना, सिग्नल एवं दूर संचार के महेंद्र सिंह, विद्युत के हरकेश मीणा एवं नितेश कुमार गौतम तथा स्काउट एवं गाइड विभाग की रेणुका मिश्र, संजू भाई राठोर एवं मोहम्मद अफजल खान को सम्मानित किया गया।