Indian Railways : गलत स्टेशन पर पार्सल भेजने वाली महिलाकर्मी ले चुकी है उत्कृष्टता का पुरस्कार

Indian Railways : गलत स्टेशन पर पार्सल भेजने वाली महिलाकर्मी ले चुकी है उत्कृष्टता का पुरस्कार

Kota Rail News : बारां से गलत स्टेशन पर पार्सल भेजने वाली महिला कर्मचारी उत्कृष्टता का पुरस्कार ले चुकी है। महिला ने एक हजार रुपए नगद का यह पुरस्कार गत वर्ष प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) से प्राप्त किया था। ऐसे में पुरस्कारों को अपने चहेतों और चमचों को दिलाने की बात एक बार फिर से सही साबित हो गई है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि एक यात्री ने बारां से कुचामन नागौर के लिए एक ड्रेसिंग टेबल बुक करवाई थी।
माल देने की (डिलीवर) सुविधा नहीं होने के बावजूद भी इस महिला कर्मचारी ने कुचामन के लिए पार्सल बुक कर दिया। इस गलती के चलते यात्री को पार्सल प्राप्त करने में भारी परेशानी हुई। काफी भटकने के बाद यात्री ने मकराना स्टेशन से अपना पार्सल प्राप्त किया।
इसी तरह ट्रेन में माल चढाने के नाम पर बारां पार्सल कार्यालय में यात्री से 100 की अवैध वसूली भी की गई थी।
बाद में यात्री ने मामले की शिकायत रेलवे से की थी। शिकायत के बाद मामला सामने आने पर वाणिज्य विभाग में हड़कंप मच गया। अपनी शिकायत वापस लेने के लिए महिला कर्मचारी लगातार फोन कर यात्री पर अनुचित दबाव भी डाल रही है।