Indian Railways : ट्रैकमैन ने यात्री को लौटाया पटरी पर पड़ा मिला मोबाइल

Indian Railways : ट्रैकमैन ने यात्री को लौटाया पटरी पर पड़ा मिला मोबाइल

Kota Rail News : एक ट्रैकमेंटेनर ने गंगापुर के पास पटरी पर पड़े मिले मोबाइल फोन को यात्री का लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया है।
रोज की तरह ट्रैकमेंटेनर मुनेश कुमार माली और कीमैन देवीसहाय प्रजापत रेल पटरियों पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे। इसी दौरान मुनेश को पटरी पर करीब 10 हजार रुपए कीमत का सैमसंग कंपनी का एक स्मार्टफोन पड़ा मिला। कुछ देर बाद इस फोन में घंटी बजी। फोन अटेंड करने पर आगरा निवासी यात्री रामू ने मुनेश को बताया कि यह उसका मोबाइल है, जो रास्ते में कहीं गिर गया था।
इस पर मुनेश ने यात्री को बताया कि वह गंगापुर बस स्टैंड आकर अपना मोबाइल ले जाए। शाम को गंगापुर पहुंचने पर मुनेश ने मोबाइल रामू को लौटा दिया।
मुनेश का विशेष आभार प्रकट किया। रामू ने बताया कि वह मोबाइल मिलने की उम्मीद छोड़ चुका था। रामू ने बताया कि उसके पास दोबारा ऐसा मोबाइल खरीदने के पैसे भी नहीं थे।