Indian Railways : कोटा-रतलाम में फिर शुरू हुआ वर्किंग विवाद, गंगापुर चालक को लौटाया

Indian Railways : कोटा-रतलाम में फिर शुरू हुआ वर्किंग विवाद, गंगापुर चालक

को लौटाया

Kota Rail News : कोटा और रतलाम मंडल में ट्रेनों की वर्किंग को लेकर फिर से विवाद शुरू हो गया है। शुक्रवार को रतलाम ने गंगापुर चालक को बिना ट्रेन लिए ही लौटा दिया। बाद में रतलाम के चालकों ने ट्रेन चलाई।
अधिकारियों ने बताया कि गंगापुर से चालक शैलेश चंद्रा और सहचालक बांद्रा-इज्जत नगर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन (09005) लेने रतलाम पहुंचे थे। लेकिन यहां के चालको ने शैलेश को ट्रेन नहीं ले जाने दी। इसके बाद रतलाम के चालक की ट्रेन लेकर कोटा पहुंचे। लेकिन आगे पथ ज्ञान (एलआरडी) नहीं होने के कारण रतलाम के चालक कोटा में ही उतर गए। यहां पर ट्रेन आगे ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके बाद लॉबी में आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात राजधानी के ड्राइवर शैलेश शर्मा को आनस-फानस में ट्रेन ले जाने को कहा गया।
कोटा में नहीं बुक किए चालक
अधिकारियों ने बताया कि कोटा को रतलाम के चालको द्वारा ट्रेन लेकर आने की सूचना मिल चुकी थी। लेकिन इसके बाद भी कोटा में चालको को बुक नहीं किया गया। इस गड़बड़ी के चलते करीब आधा घंटे ट्रेन कोटा में खड़ी रही।