Indian Railways : नेताजी का छुटा बैग, आधा घंटा खड़ी रही मेवाड़

Indian Railways : नेताजी का छुटा बैग, आधा घंटा खड़ी रही मेवाड़

Kota Rail News : ट्रेन से रवाना होते समय नेताजी का बैग कोटा में ही छूट गया। इसके चलते उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस करीब आधे घंटे खड़ी रही। बाद में सामान पहुंचने पर ट्रेन आगे की ओर रवाना हुई। रास्ता जाम होने से अन्य ट्रेनें भी अटकी रहीं।
यात्रियों ने बताया कि ट्रेन रवाना होने के बाद नेताजी का एक बैग कार में ही छूट गया था। कोटा से ट्रेन रवाना होने के बाद नेताजी ने अपने सामानों में बैग की तलाश की। लेकिन बैग का कहीं पता नहीं चला। इसके बाद नेता जी ने अपने स्टाफ से बैग के बारे में पूछा। स्टाफ ने भी बैग की जानकारी होने से मना कर दिया। इसके बाद नेता जी ने अपना बैग कार में ही छूट जाने की संभावना जताई।
इसके बाद आनन-फानन में चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया। लेकिन तब तक ट्रेन चंबल के पास पहुंच चुकी थी।
इसके बाद ट्रेन से उतरकर कुछ लोग बैग लेने के लिए स्टेशन की और दौडे। इधर, सूचना मिलने लौट चुकी कार भी वापस स्टेशन पहुंची। इसके बाद बैग को नेताजी तक पहुंचाया गया। बैग मिलने के बाद ट्रेन मौके से रवाना हो सकी।
अन्य ट्रेनें भी अटकी
इस घटना के चलते बांद्रा-इज्जत नगर स्पेशल, निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ तथा एक अन्य होली डे ट्रेन भी 25 से 30 मिनट कोटा में और आसपास अटकी रही।