Indian Railways : प्लेटफार्म नंबर 4 की लाइट 2 दिन से गुल, डीआरएम बंगले की लाइट एक मिनट बंद होने से सुपरवाइजर हुआ था निलंबित

Indian Railways : प्लेटफार्म नंबर 4 की लाइट 2 दिन से गुल, डीआरएम बंगले की लाइट एक मिनट बंद होने से सुपरवाइजर हुआ था निलंबित

Kota Rail News : कोटा स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 4 की लाइट पिछले 2 दिनों से गुल है। लाइट नहीं होने से अंधेरे में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंधेरे के चलते यात्रियों को सामान चोरी का डर बना हुआ है। साथ ट्रेन के समय जल्दबाजी में यात्रियों को बारिश में गिले हुए प्लेटफार्म पर फिसलने का खतरा भी है। यात्रियों ने बताया कि कई शिकायतों के बाद भी प्लेटफार्म की लाइट चालू नहीं हो सकी। मामले में खास बात यह है कि यह हालत उस प्लेटफार्म की है जहां पर दयोदय ट्रेन से मुख्यालय जाने के लिए कोई ना कोई अधिकारी रोज प्लेटफार्म पर पहुंचता है।
Indian Railways : प्लेटफार्म नंबर 4 की लाइट 2 दिन से गुल, डीआरएम बंगले की लाइट एक मिनट बंद होने से सुपरवाइजर हुआ था निलंबित
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों डीआरएम बंगले की लाइट एक मिनट बंद होने पर बिजली सुपरवाइजर को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था। बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों के जोरदार विरोध प्रदर्शन के बाद सुपरवाइजर के निलंबन आदेश वापस लिए गए थे। हालांकि तब प्रशासन ने निलंबन का कारण कुछ और बताया था।
अब पिछले 2 दिन से 4 नंबर प्लेटफार्म अंधेरे में डूबा हुआ है। यात्रियों की जान-माल का खतरा बना हुआ है।
लेकिन रोजाना यात्री सुविधाओं के तमाम दावे करने वाला प्रशासन गायब है।