Indian Railways : नेताजी के इंतजार में आधा घंटा देरी से रवाना हुई नंदा देवी एक्सप्रेस, 9 दिन में दूसरी घटना

Indian Railways : नेताजी के इंतजार में आधा घंटा देरी से रवाना हुई नंदा देवी एक्सप्रेस, 9 दिन में दूसरी घटना

Kota Rail News :  नेताजी के इंतजार में कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस के सोमवार को करीब आधा घंटा देरी से रवाना होने का मामला सामने आया है। 9 दिन में ऐसी दूसरी घटना है।
सूत्रों ने बताया कि हालांकि रेलवे ने इसे सिर्फ 8 मिनट देरी से चलना बताया है। लेकिन सवाईमाधोपुर में यह ट्रेन करीब आधे घंटा देरी से पहुंची।
सूत्रों ने बताया कि कोटा से इस ट्रेन के रवाना होने का समय शाम 5:55 बजे है। रेलवे ने इसे 5:03 बजे रवाना होना दिखाया है। जबकि माधोपुर में इस ट्रेन का समय 6.58 है, जबकि ट्रेन 7.24 बजे पहुंची।
9 दिन में दूसरी घटना
सूत्रों ने बताया कि 9 दिन में यह दूसरी घटना है। इससे पहले 12 जून को भी उदयपुर-निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस को भी चेन पुलिंग कर करीब आधे घंटे चंबल के पास रोका गया था। इसके पीछे आधा दर्जन ट्रेनें भी खड़ी रही थी। सूत्रों में ट्रेन लेट होने का कारण नेताजी का एक बैग कोटा में कार में ही छूटना बताया गया था। बाद में यह बैग पहुंचाने के बाद ट्रेन आगे रवाना हुई थी।