Indian Railways : 22 कोच की हुई कोटा-हिसार

Indian Railways : 22 कोच की हुई कोटा-हिसार

Kota Rail News : कोटा-हिसार ट्रेन (19813-14, 19807-8) में सोमवार से एक शयनयान श्रेणी का कोच स्थाई रूप से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ यह ट्रेन अब 22 कोच की हो जाएगी।
इस ट्रेन में अब एक वातानुकूल द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, तीन वातानुकूल तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी तथा दो एसएलआरडी श्रेणी के कोच होंगे।
नंदा देवी ने थर्ड एसी का अस्थाई कोच
इसी तरह कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस (12401-02) में तृतीय श्रेणी का एक वातानुकूलित कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। यह कोच एक जुलाई से 30 सितंबर तक लगेगा।
इसी के साथ इस ट्रेन में अब दो वातानुकूलित प्रथम श्रेणी, चार वातानुकूलित तृतीय श्रेणी और आठ वातानुकूलित तृतीय श्रेणी तथा दो जनरेटर कार सहित कुल 16 कोच हो जाएंगे।