Indian Railways : 29 विद्युतकर्मी सम्मानित दो अधिकारी भी पुरस्कृत

Indian Railways : 29 विद्युतकर्मी सम्मानित, दो अधिकारी भी पुरस्कृत

Indian Railways : 29 विद्युतकर्मी सम्मानित, दो अधिकारी भी पुरस्कृत

Kota Rail News : जबलपुर मुख्यालय में रविवार को विद्युत विभाग का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। समारोह में प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार गुप्ता ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले मुख्यालय सहित जबलपुर भोपाल और कोटा मंडल के 29 कर्मचारियों को नगदी और प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा गुप्ता ने दो अधिकारियों को भी पुरस्कृत किया साथ ही 16 सामूहिक इनाम भी बांटे। साथ ही गुप्ता ने ट्रैक्शन आपरेशन, ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन, जनरल सर्विसेज तथा क्रू बुकिंग लॉबी आदि को 8 गोल्डन शील्ड तथा 3 सिल्वर शील्डें भी सौंपी।
समारोह में गुप्ता ने कहा कि कोरोना की परवाह किए बिना विद्युत कर्मचारियों ने रेल संचालन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा कर्मचारियों की मेहनत के बलबूते बीना सोलर पावर प्लांट अंतर्राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार पाने में सफल रहा।
पुरस्कृत होने वालों में तुगलकाबाद के सहायक मंडल विद्युत इंजीनियर मिलन कृष्णा, कोटा के बाल कृष्ण शर्मा तथा पहलवान सिंह भी शामिल हैं।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें