train

Indian Railways : दो एसी कोच हुए खराब, डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई श्रीगंगानगर ट्रेन

Indian Railways : दो एसी कोच हुए खराब, डेढ़ घंटा देरी से रवाना हुई श्रीगंगानगर ट्रेन

Kota Rail News : कोटा-श्रीगंगानगर ट्रेन के दो तृतीय श्रेणी के वातानुकूलित कोच शनिवार को अचानक खराब हो गए। इसके चलते ट्रेन करीब डेढ़ घंटा देरी से कोटा से रवाना हुई। ट्रेन रवाना होने के इंतजार में प्लेटफार्म पर यात्री परेशान होते रहे।
अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के पास एस्ट्रा कोच नहीं होने से इन खराब कोचों को मरम्मत के लिए यार्ड भेजा गया। मरम्मत के बाद इन कोचों को ट्रेन में लगाया गया। इसके चलते ट्रेन लेट हो गई। कोचों की मरम्मत करना जरूरी था। मरम्मत नहीं होने पर ट्रेन के रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त भी हो सकती थी।
यात्रियों ने बताया कि ऐसी स्थिति से निबटने के लिए रेलवे के पास एक्स्ट्रा कोच होने चाहिए, ताकि मुसाफिरों को अनावश्यक परेशानी नहीं है। ट्रेन लेट होने से कई यात्रियों के काम अटक जाते हैं।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें