railway News

Indian Railways : दुबई घूमने जाएंगे रेलकर्मी, बैठक में निर्णय

Indian Railways : दुबई घूमने जाएंगे रेलकर्मी, बैठक में निर्णय

Kota Rail News : पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर मुख्यालय में सोमवार को केन्द्रीय कर्मचारी हितनिधि समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि विदेश भ्रमण के तहत कर्मचारियों को इस बार दुबई ले जाया जाएगा। इसके लिए बैठक में पांच लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए। बच्चों के भ्रमण कैंप के लिए भी बैठक में पांच लाख रुपए अलग से स्वीकृत किए गए।
इसके अलावा बैठक में कर्मचारियों के निर्वहन भत्ते के रुप में 5 लाख, मृतक कर्मचारी परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 10 लाख तथा दंतावली एवं चश्मे के भत्ते के रूप में 4 लाख रुपए के भुगतान का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा बैठक में चश्मे भत्ते के रूप में अब प्रत्येक दो वर्ष में दो हजार रुपए देने का भी निर्णय लिया गया। पहले 5 साल में एक हजार रुपए मिलते थे।
दवाओं पर खर्च होंगे 4.32 लाख
इसके अलावा बैठक में दवाओं पर 4 लाख 32 हजार रुपए भी खर्च करने का निर्णय लिया गया। साथ ही निजी डॉक्टरों के लिए भी 12 लाख 78 हजार रुपए की व्यवस्था की गई।
मंडल कर्मचारी हित नीति के सदस्य मुजाहद अली खान ने बताया कि प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में रेलवे मजदूर संघ की ओर से विनोद गुप्ता ने भाग लिया।

अपना सहयोग अवश्य दें।

हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है, अपना छोटा सा सहयोग देकर हमें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करें।

क्लिक करें