Indian Railways : चालको को थमाया 8 दिन पुराना क्वेश्चन ऑर्डर

Indian Railways : चालको को थमाया 8 दिन पुराना क्वेश्चन ऑर्डर

Kota Rail News : कोटा में रविवार को ट्रेन चालको और गार्ड को 8 दिन पुराना क्वेश्चन आर्डर (सतर्कता आदेश) थमाने का मामला सामने आया है। जांच की जगह अधिकारियों द्वारा मामले को छुपाने की कोशिश की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि लाइट जाने के कारण कुछ देर कंप्यूटर बंद हो गए थे। इसके बाद दोबारा शुरू होने पर कंप्यूटर पर 18 जून का पेज खुल गया। स्टेशन मास्टर ने बिना देखे 18 जून का क्वेश्चन ऑर्डर जारी कर दिया। जबकि 26 जून का क्वेश्चन ऑर्डर दिया जाना था। सूत्रों ने बताया कि कोटा-गंगापुर और कोटा-गुना रेल खंड में तीन-चार ट्रेनों में यह गड़बड़ी सामने आई है। उल्लेखनीय है कि गलत क्वेश्चन आर्डर के कारण ट्रेन दुर्घटना की संभावना बनी रहती है।
नहीं दिया जवाब
मामले की जानकारी के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय को फोन किया गया था। साथ ही मैसेज भी किया गया था। लेकिन रोहित ने किसी का भी जवाब देना जरूरी नहीं समझा।