Indian Railways : कोटा-मथुरा के बीच गुरु पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन 

Indian Railways : कोटा-मथुरा के बीच गुरु पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन

Kota Rail News : अतिरिक्त यात्री भार को वहन करने के लिए रेलवे ने कोटा-मथुरा के बीच रविवार से गुरु पूर्णिमा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन का संचालन 15 जुलाई तक किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से कुल छह-छह फेरे करेगी। ट्रेन में नॉन एसी चेयर कार और एसएलआर के 2-2 तथा सामान्य श्रेणी के 6 कोच होंगे।
गाड़ी संख्या 09819 कोटा से सुबह 7:25 बजे रवाना होकर दोपहर 12.50 बजे मथुरा पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 09820 मथुरा से दोपहर 1:30 बजे रवाना होकर शाम 7:10 बजे कोटा पहुंचेगी।
रास्ते में ट्रेन इन्द्रगढ, सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, मलारना, गंगापुर सिटी, श्री महावीरजी, हिण्डौन सिटी, बयाना तथा भरतपुर स्टेशनों पर भी ठहरेगी।