आधुनिक सिगनलिंग प्रणाली (इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग) का कार्य सफलता पूर्वक हुआ 

आधुनिक सिगनलिंग प्रणाली (इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग) का कार्य सफलता पूर्वक हुआ 

लालपुर उमरी स्टेशन पर आधुनिक सिगनलिंग प्रणाली (इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग) का कार्य सफलता पूर्वक हुआ

रेलवे अधिकारियों ने पहुंचकर किया विधिवत उद्घाटन-गंगापुर सिटी
कोटा मंडल के कोटा -गंगापुर सिटी सेक्शन के लालपुर उमरी स्टेशन को पुरानी एवं समयपूर्ण सिगनलिंग प्रणाली (पेनल इंटरलॉकिंग) को आधुनिक सिगनलिंग प्रणाली (इलेक्ट्रॉनिक इण्टरलॉकिंग) से बदलने का कार्य मंगलवार को सफलता पूर्वक सम्पन्न कर दिया गया है। रेलवे के उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जेपी मीना ने बताया कि आधुनिक सिगनलिंग प्रणाली में गाडिय़ों के प्रस्तान एवं आगमन को लिए पेनल पर बटन दबाने के स्थान पर कम्प्यूटर द्वारा गाडिय़ों के संचालन के लिए सिगनल दिए जाते है। पुरानी सिगनलिंग प्रणाली में स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को गाड़ी के रूट सेट करने में कई बटनों का इस्तेमाल करना पड़ता था। परंतु नई तकनीकी में गाडिय़ों के संचालन के लिए रूट कम्प्यूटर द्वारा एक ही क्लीक में सेट हो जाता है। जिससे समय की बचत होती है। ओर गाडिय़ों के संचालन के लिए सुरक्षा की दृष्टि सें बहुत अच्छा है। रेलवे के उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जेपी मीना ने बताया कि पुरानी पद्धति में यार्ड में गाडिय़ों के शंटिंग का कार्य स्टेशन मास्टर के निर्देशानुसार प्वाइंटसमैन द्वारा किया जाता था। जिससे रेल संचालन में देर होती थी। नई प्रणाली में स्टेशन मास्टर द्वारा ही कम्प्यूटर के माध्यम से गाडिय़ों की शंटिंग का कार्य किया जाने लगा है, इससे संरक्षा एवं सुरक्षा में बढोत्तरी हुई है।

G News Portal G News Portal
13 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.