रेलवे JC बैंक चुनाव: महेंद्र खींची और संजय चौहान का नामांकन रद्द, आज होगी नाम वापसी

रेलवे JC बैंक चुनाव: महेंद्र खींची और संजय चौहान का नामांकन रद्द, आज होगी नाम वापसी

 

कोटा। रेलवे कर्मचारियों की दी जैक्सन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी (JC बैंक) के डायरेक्टर पद के चुनाव में सोमवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद बड़ा फेरबदल हुआ है। इस जांच के बाद वर्तमान डायरेक्टर महेंद्र सिंह खींची और पूर्व डायरेक्टर संजय चौहान का नामांकन रद्द कर दिया गया है।

🚫 नामांकन रद्द होने का कारण

बताया जा रहा है कि दोनों का नामांकन नए नियमों के तहत रद्द किया गया है। इन संशोधित नियमों के अनुसार, एक बार डायरेक्टर रह चुका कर्मचारी दोबारा चुनाव नहीं लड़ सकता है।

📉 उम्मीदवारों की संख्या घटी

दो बड़े नामांकन रद्द होने के बाद अब चुनाव मैदान में 11 उम्मीदवार बचे हैं।

  • नाम वापसी की प्रक्रिया मंगलवार (आज) को पूरी होगी।

  • नाम वापसी के बाद शाम को उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी, जिसके बाद चुनावी तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

🤝 चुनावी मैदान में प्रमुख उम्मीदवार

नामांकन रद्द होने से पहले 11 उम्मीदवारों में प्रमुख संगठन समर्थित प्रत्याशी शामिल हैं:

संगठन का समर्थन उम्मीदवार
रेलवे मजदूर संघ चेतराम मीणा
एम्पलाइज यूनियन देवनारायण गुर्जर और पहलवान मीणा
पश्चिम-मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद हरेंद्र कुमार बेरवा, नंदकिशोर सैनी और सोनू शर्मा
रेलवे वर्कर्स यूनियन वीरेंद्र कुमार मीणा
अन्य (SC/ST एसोसिएशन, AIRTMU) राकेश कुमार गुर्जर, अब्दुल वहिद, ब्रजमोहन मीणा और प्रदीप शर्मा

💔 मजदूर संघ को लगा झटका

महेंद्र सिंह खींची का नामांकन रद्द होना रेलवे मजदूर संघ के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। संघ को पूरी उम्मीद थी कि महेंद्र खींची इस बार भी चुनाव जीत सकते हैं, इसीलिए उन पर दोबारा दांव लगाया गया था। उनके हटने से अब संघ की राह कठिन हो गई है। हालांकि, महेंद्र सिंह खींची ने इस मामले में अपील करने की बात कही है।

चुनाव 22 दिसंबर को होंगे और 24 दिसंबर को मतों की गिनती (मतगणना) की जाएगी।


#RailwayJCBank #JCBankElection #NominationCancelled #रेलवेचुनाव #मजदूरसंघ #KotaNews

G News Portal G News Portal
37 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.