विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर एवं रैली निकालकर किया जागरूक

विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर एवं रैली निकालकर किया जागरूक

जिला प्रशासन का कोरोना जागरूकता कार्यक्रम
विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर एवं रैली निकालकर किया जागरूक
जयपुर, 10 दिसम्बर। जयपुर जिला प्रशासन की ओर से चलाये जा रहे विशेष जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत गुरूवार को विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने नुक्कड़ नाटक, रंगोली, पोस्टर एवं रैली निकालकर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) श्री बीरबल सिंह ने बताया कि रा.सि.बा.उ.मा.वि. जवाहर नगर जयपुर एवं रा.उ.मा.वि. मानसरोवर जयपुर की ओर से मालवीय नगर क्षेत्र केे गौरव टावर व आसपास के मॉल, मानसरोवर क्षेत्र के थडी मार्केट, चौखटी पर नुक्कड़ नाटक रंगाोली बना, पैम्पलेट वितरण कर व पोस्टर लगााकर आमजन, दुकानदारों व मजदूरों को कोरोना बीमारी के बारे में समझाकर व उससे बचने के उपाय बताकर जागरूक किया। सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर टे्रनर्स राजकुमार राजपाल एवं राधेलाल शर्मा नेे ‘अपनो से करते है प्यार तो दो गज दूरी व मास्क को अपनाओ यार’ जैसे स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री बीरबल सिंह ने बताया कि सांगानेर ब्लाक में गुरूवार को कोविड-19 जागगरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयाें में कोरोना जागरूकता संबंधी कार्यक्रम हुए।
उन्होंने बताया कि झोटवाड़ा शहर-जयपुर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों में कोरोना जन जागरूकता आंदोलन के तहत कार्यक्रम हुए। इसी प्रकार जयपुर पश्चिम क्षेत्र में घर-घर पोस्टर व स्टीकर चिपकाकर लोगों को जागरूक किया गया। श्री बीरबल सिंह ने बताया कि आदर्श नगर, हवामहल एवं मालवीय नगर के अधीन ब्लॉक में विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, क्षेत्रीय बाजारों, सड़कों, पार्कों इत्यादि में लोगों को कोरोना बचाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि विद्यालयों की 66 टीमों ने करीब 12 हजार लोगों को जागरूक किया गया।

G News Portal G News Portal
15 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.