जयपुर: अवैध शराब के लेबल छापने वाला गिरोह पकड़ा गया
जयपुर: आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध शराब लेबल छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। जयपुर में एक प्रिंटिंग प्रेस में शराब की बोतलों के अवैध लेबल छापे जा रहे थे। इन लेबल्स का इस्तेमाल अवैध शराब की बिक्री में किया जाता था।
जयपुर और नागौर की आबकारी विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान डेढ़ लाख से अधिक लेबल जब्त किए गए। इन लेबल्स को रात में ही नागौर भेजा जा रहा था। नागौर की टीम ने आज सुबह इन लेबल्स को जब्त किया।
जयपुर में छापेमारी के दौरान पुलिस ने लेबल छापने वाली चार प्लेटें भी जब्त की हैं।
इस गिरोह के पकड़े जाने से अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगने की उम्मीद है। यह कार्रवाई आबकारी विभाग की सख्त कार्रवाई का एक उदाहरण है।
मुख्य बिंदु
- जयपुर में अवैध शराब लेबल छापने वाला गिरोह पकड़ा गया
- डेढ़ लाख से अधिक लेबल जब्त
- लेबल छापने वाली चार प्लेटें भी जब्त
- आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
- अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने की कोशिश
#जयपुर #अवैधशराब #गिरोह #आबकारीविभाग #कार्रवाई