जिले में अब तक हुई 451.5 मि.मी वर्षा
करौली, 5 अगस्त। जिला बाढ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार करौली जिले में तहसील बार एक जून 2021 से 5 अगस्त 2021 तक 451.5 मि.मी वर्षा दर्ज की गई जानकारी के अनुसार करौली में 571, मासलपुर में 497, सपोटरा में 594, मडरायल में 747, हिण्डौन में 296, टोडाभीम में 225, नादौती में 287 एवं सूरौठ 398 मि.मी वर्षा दर्ज की गई।