तिमावा पहुँचा चंबल परियोजना का पानी,सफल रहा द्वितीय ट्रायल,ग्रामीणों की बुझेगी प्यास – गुढाचंद्रजी
समिपवर्ती नादौती उपखण्ड के निकटवर्ती गांव तिमावा में शुक्रवार को द्वितीय ट्रायल के दौरान तिमावा में हिण्डौन सिटी रोड़ के पास टोंकडा पर स्थित उच्च जलाशय के माध्यम से बहुप्रतीक्षित चम्बल परियोजना के तहत तिमावा में चम्बल का पानी नलों के द्वारा ग्रामीणों तक पहुँचा।भीषण गर्मी के मौसम में संकट के दौर में चम्बल का पानी ग्रामीणों को मिलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई।साइट की देखरेख कर रहे ठेकेदार बनवारी लाल सैनी ने बताया कि ट्रायल लेकर पाइप लाइनों को चैक किया जा रहा हैं।ग्रामीण ओमी मीणा ने बताया कि पेयजल व पशुओ के पानी के लिए ग्रामीणों को अब चम्बल का पानी मिलने से इधर उधर भटकना नही पड़ेगा।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.