सीएमएचओ ने किया एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण, सुधार के लिए किया निर्देशित – करौली

सीएमएचओ ने किया एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण, सुधार के लिए किया निर्देशित – करौली

जिलेभर में हुआ एमसीएचएन सत्रों का आयोजन
सीएमएचओ ने किया एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण, सुधार के लिए किया निर्देशित
करौली, 5 अगस्त। जिलेभर में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं का आयोजन हुआ, जिनमें गर्भवतीओं और शिशुओं का टीकाकरण कर पोषण हेतू प्रेरित किया गया, एमसीएचएन सत्रों का जिलास्तर से निरीक्षण किया गया। सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सतीशचंद मीना सहित पीएचसी महोली पर आयोजित सत्र का निरीक्षण किया और पीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर सुधार के निर्देश प्रदान किये।
डॉ मीना ने बताया कि जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशुतोष पांडेय ने सीएचसी सपोटरा, आंगनबाडी केन्द्र सादपुरा और गज्जूपुरा में आयोजित सत्र का निरीक्षण किया। इसीक्रम में सीएमएचओ ने बुधवार को डिप्टी सीएमएचओ के साथ सीएचसी मंडरायल के निरीक्षण में रैपिड रेंसपोंस टीम का गठन कराकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम गतिविधियां आयोजन और आवश्यक दवाओ की उपलब्धता के निर्देश प्रदान किये। इस दौरान उन्होंने चंबल बहाव के डूब क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लिया और सीएचसी प्रभारी को आपदा की स्थिति में सर्तकता बरतने आवश्यकता जताई।
2

G News Portal G News Portal
34 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.