तहसील – टोडाभीम, जिला – करौली क्षेत्र में हो रहे #अवैध_खनन_ब्लास्टिंग के खिलाफ 21.06.2021 (सोमवार) को माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम उप जिला कलेक्टर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट (एसडीएम), टोडाभीम को क्षेत्र की आम जनता द्वारा ज्ञापन सौंपा जा रहा।