पुलिस अधीक्षक करौली श्री मृदुल कच्छावा के निर्देशन में वांछित अपराधियों के धरपकड हेतु चलाये जा रहे ‘‘ऑपरेशन वाण्टेड‘‘ अभियान के तहत थाना थाना नईमण्डी पुलिस द्वारा 7 वर्ष से वांछित श्रीमति आशादेवी पत्नि बाबूराम जाति कुर्मी निवासी सडवा कॉलोनी बैलवटपुरा पाण्डेचाका थाना नैनी औधोगिक क्षेत्र जनपद ईलाहबाद यूपी को गिरफ्तार किया गया।