भारी मात्रा में अवैध देशी सहित तस्कर पुलिस गिरफ्त में – श्रीमहावीरजी

भारी मात्रा में अवैध देशी सहित तस्कर पुलिस गिरफ्त में – श्रीमहावीरजी

भारी मात्रा में अवैध देशी सहित तस्कर पुलिस गिरफ्त में
पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरूद्व डी.एस.टी एवं थानाधिकारी श्रीमहावीरजी द्वारा सयुक्त रूप कार्यवाही करते हुए एको वैन से अवैध देशी शराब की 27 पेटी 1296 पब्बे बरामद आरोपी राजेश पुत्र लेखराम जाति मीना निवासी राजौर थाना बालघाट जिला करौली को गिरफ्तार किया गया।
टीम द्वारा आसूचना संकलन किया गया, कल दिनांक  16.08.2021 को  दौराने गस्त टीम,द्वारा मुखविर की सूचना पर बालाजी ईंट भट्टा के पास आम सडक किरवाडा से मुलजिम राजेश पुत्र,श्री लेखराम उम्र 28 साल जाति मीना निवासी राजौर थाना बालघाट जिला करौली को  इको वैन से,अवैध देशी मदिरा सादा को  परिवहन कर ले जाने पर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से अवैध,देशी मदिरा सादा (लाल ढक्कन) की 27 पेटियां  (कुल 1296 पव्वा) एवं इको  वैन नं  आरजे 34,सीए-4780 को,जब्त किया जाकर थाना हाजा पर मु०न० 208/21 धारा 19/54 एक्साईज एक्ट में ,दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है । मुलजिम को आज पेश न्यायालय किया जावेगा व आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी ।

देखें विडियो

G News Portal G News Portal
12 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.