’’मास्क लगाओं जीवन बचाओं’’
कोरोना से बचाव के प्रति आमजन को किया जा रहा है जागरूक
करौली, 8 दिसम्बर। राजस्थान में कोरोना जैसी महामारी के संक्रमण से कोरोना का प्रभाव दिनों दिन बढता जा रहा है इस संबंध में आमजन को सुरक्षित रखने व बचाव के उपाय अपनाने हेतु जागरूकर करने के उददेश्य से तिपहिया वाहन द्वारा कोरोना से बचने व उपायो को अपनाने का संदेश दिया जा रहा है।
सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना ने बताया कि जागरूकता वाहनों के माध्यम से मंगलवार को कलेक्टेªट सर्किल, यूनियन सर्किल, आनंद विहार, मासलपुर चंुगी, तीन बड, अम्बेडकर सर्किल सहित अन्य स्थानों पर घूमकर लोगो का जागरूक किया गया। कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक व सतर्क रहते हुए बार बार हाथ धोए, मास्क का उपयोग करें, वेबजह घर से बाहर नही निकले, सोशल डिस्टेन्सिंग की पालना करें, भीड भाड वाले इलाके में जाने से बचें आदि उपायों का पालन करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं का एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें। इसके साथ ही सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर से प्राप्त कोरोना जागरूकता प्रचार सामग्री का वितरण किया जा रहा है व स्टीकर चस्पा करवाये जा रहे है।