हिंडौन सिटी, राजस्थान: एक पत्रकार को जिला अस्पताल में एक महिला की मौत के मामले की रिपोर्टिंग करने पर जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस घटना से जिले के पत्रकारों में रोष है, जिन्होंने शनिवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा।
जानकारी के अनुसार, पत्रकार चरण सिंह डागुर ने हाल ही में हिंडौन जिला अस्पताल में एक महिला की मौत की खबर प्रकाशित की थी। मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया था। इस खबर से नाराज होकर, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश गुर्जर के भाई और एक अन्य व्यक्ति ने पत्रकार चरण सिंह डागुर के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया और उन्हें जान से मारने की धमकी दी।
इस घटना के बाद, पत्रकार चरण सिंह डागुर ने नई मंडी थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आज दोपहर, जिला प्रेस क्लब के बैनर तले कई पत्रकारों ने एएसपी कार्यालय पहुंचकर इस घटना की निंदा की। उन्होंने एएसपी को एक ज्ञापन सौंपकर डॉ. दिनेश गुर्जर के भाई और अन्य आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकारों का कहना है कि यह पत्रकारों की स्वतंत्रता पर हमला है और इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.