किसान विरोधी कृषि बिलों को राज्य में लागू नहीं होने देंगे – उद्योग मंत्री

किसान विरोधी कृषि बिलों को राज्य में लागू नहीं होने देंगे – उद्योग मंत्री
लालसोट 9 जनवरी। उद्योग मंत्री परसादीलाल मीणा के नेतृत्व में ग्राम डीडवाना से विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर केन्द्र सरकार के कृषि बिलों का विरोध किया गया।
उद्योग मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने कृषि बिल पारित कर किसानों पर कुठाराघात किया है। हम सब किसान हैं। देश की 80 प्रतिशत आबादी किसान है। अगर किसानों के खिलाफ भारत सरकार कानून लेकर आयी है तो केवल 2 लोगों के लिए अंबानी और अडानी के लिए। मोदी सरकार देश के साथ विश्वासघात कर रही है। इन काले कानूनों को राजस्थान में हम किसी भी सूरत पर लागू नहीं होने देंगे। इसके लिए हमने 3 विधेयक सत्र बुलाकर कानून पारित कर दिए हैं। जो राज्यपाल के पास है और उनकी स्वीकृति के लिए हमने उन से निवेदन किया है।