विधायक द्वारा लगातार किया जा रहा है किसान सम्मेलन के लिए जनसम्पर्क-गंगापुर सिटी

विधायक द्वारा लगातार किया जा रहा है किसान सम्मेलन के लिए जनसम्पर्क-गंगापुर सिटी
 विधायक रामकेश मीना द्वारा दिनांक 13 जनवरी को नई फल सब्जी मण्डी प्रांगण उदेई मोड़ पर होने वाले विशाल किसान सम्मेलन के लिए लगातार विधानसभा क्षेत्र के किसानों से जनसम्पर्क एवं संवाद किया जा रहा है।
जन सम्पर्क के दौरान विधायक रामकेश मीना ने सोमवार को पंच-पटेलों के साथ विधानसभा क्षेत्र के किशोरपुर, पावटा, मोहचा का पुरा, नयागांव, शिवाला, बगलाई, खेड़ली, पिलौदा, महानन्दपुर ड्योडा, छोटी उदेई, डिबस्या आदि गांवों का दौरा कर किसानों से संवाद कार्यक्रम किया एवं ग्रामीण क्षेत्र की जन समस्याओं को भी जाना व उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विधायक ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक तरीके से पारित किए गए तीन काले कृषि कानूनों का विरोध देशभर के किसानों द्वारा किया जा रहा है। इन तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे आन्दोलन में अब तक डेढ़ माह से अधिक का समय हो गया है। कड़कड़ाती ठण्ड में लाखों की संख्या मंे देशभर के किसान दिल्ली की बाहरी सीमाओं पर डटे हुए हैं। अधिक ठण्ड के कारण अब तक 50 से अधिक किसानों शहीद हो चुके हैं। किसान संगठनों और सरकार के बीच आठ चरण की वार्ता के बाद भी केन्द्र सरकार ने अभी तक इन तीन काले कानूनों को वापिस नही लिया है।
इसी संदर्भ में 13 जनवरी 2021 को विधायक रामकेश मीना के नेतृत्व मंे होने वाले विशाल किसान सम्मेलन में केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों का विरोध कर, किसान आन्दोलन का समर्थन किया जायेगा एवं किसान आन्दोलन में शहीद हुए 50 से अधिक किसान भाईयों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
किसान व अन्नदाताओं से संवाद/जनचेतना कार्यक्रम के तहत एवं किसान सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधायक रामकेश मीना दिनांक 12 जनवरी 2021 को प्रातः 7.30 बजे से गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के बड़ी उदेई, अलीगंज, गांवड़ी, खूंटला सलोना, जलोखरा, बाढकलां, कांकर रेती, विदरख्यां, सलेमपुर, उमरी, बूचौलाई, हीरापुर, नारायणपुर, तलावड़ा, मीनापाड़ा, मुराड़ा, कुनकटा, अमरगढ़ चौकी, नौगांव, बामन बड़ौदा, अरनियां, हिंगोट्यिा, महूकलां, चूली आदि गांवों का दौरा करेंगे।