अब हरियाणा के सोनीपत और झज्जर में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा हुई बंद

अब हरियाणा के सोनीपत और झज्जर में कल शाम 5 बजे तक इंटरनेट सेवा हुई बंद

दिल्ली में कृषि कानूनों के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन और हिंसा के बाद हरियाणा के कई जिलों में बंद किए गए इंटरनेट को बढ़ा दिया गया है. हरियाणा सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कगा गया है कि सोनीपत और झज्जर जिले में वॉयस कॉल को छोड़कर इंटरनेट सेवाओं एसएमएस सेवाओं और मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को बंद करने की अवधि कल शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दी गई है.

यह भी पढ़ें :   प्रधानमंत्री ने पंडित भीमसेन जोशी की 100वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि दूरसंचार अस्थायी सेवा निलंबन (लोक आपात या लोक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2 के तहत इंटरनेट सेवाएं बंद करने के आदेश दिए गए हैं.