सरकार ने ट्विटर से 1178 अकाउंट्स हटाने को कहा, पाक और खालिस्तान से है कनेक्शन

सरकार ने ट्विटर से 1178 अकाउंट्स हटाने को कहा, पाक और खालिस्तान से है कनेक्शन

कृषि कानूनों के मसले पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच भारत सरकार ने ट्विटर से करीब 12 सौ ट्विटर अकाउंट्स डिलीट करने को कहा है. ये सभी अकाउंट किसान आंदोलन का फायदा उठा खालिस्तानी सोच और भड़काऊ बातों को फैलाने में लगे थे. इनमें से काफी पाकिस्तान व अन्य देशों से थे.

यह भी पढ़ें :   महामहिम राष्ट्रपति असम के दौरे पर; उच्च शक्ति वाले माइक्रोवेव घटकों के डिजाइन और विकास के लिए आईआईटी गुवाहाटी में सुपर कंप्यूटर सुविधा और प्रयोगशाला तथा धुबरी में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन किया; एनआईवी के दो क्षेत्रीय संस्थानों का भी शिलान्‍यास किया

जानकारी के मुताबिक, आईटी मंत्रालय की ओर से 4 फरवरी को ट्विटर को कुल 1178 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट सौंपी गई है. इनमें से अधिकतर अकाउंट्स ऐसे हैं, जो खुद ही शेयरिंग करते हैं ताकि कोई भी चीज तेजी से फैल सके.