तिलमिलाया पाकिस्तान: सलमान खान को किया 'आतंकी घोषित', बयान में बलूचिस्तान को बताया था 'अलग देश'

तिलमिलाया पाकिस्तान: सलमान खान को किया 'आतंकी घोषित', बयान में बलूचिस्तान को बताया था 'अलग देश'

 

मुंबई/रियाद। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान द्वारा हाल ही में रियाद के "जॉय फोरम 2025" में दिए गए एक बयान से पाकिस्तान सरकार तिलमिला गई है और उसने प्रतिक्रिया स्वरूप सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया है।


 

🇵🇰 पाकिस्तान ने 'आतंकी' घोषित कर चौथे शेड्यूल में डाला नाम

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सलमान खान के बयान से गुस्साए पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी घोषित करते हुए उनका नाम देश के आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है।

  • कड़ी निगरानी: चौथे शेड्यूल में शामिल होने का मतलब है कि सलमान खान की गतिविधियों पर अब कड़ी नजर रखी जाएगी।

  • प्रतिबंध और कानूनी कार्रवाई: पाकिस्तान में उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

गौरतलब है कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद आतंकियों का गढ़ माना जाता है और उसकी सरकार तथा सेना पर आतंकियों को पालने के आरोप लगते रहे हैं।

 

🗣️ सलमान खान का बयान

 

सलमान खान ने जॉय फोरम में दिए अपने बयान में दर्शकों और विभिन्न देशों के लोगों की मौजूदगी का जिक्र करते हुए कहा था:

💬 सलमान खान: “अभी, अगर आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और इसे यहां (सऊदी अरब में) रिलीज करते हैं, तो यह सुपरहिट होगी और अगर आप तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो यह सैकड़ों करोड़ का व्यापार करेगी क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं। यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग है, हर कोई यहां काम कर रहा है।"

सलमान खान के साथ इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के अन्य बड़े सितारे शाहरुख खान एवं आमिर खान भी शामिल हुए थे। पाकिस्तान ने सलमान खान के बलूचिस्तान को एक अलग देश के रूप में संबोधित करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।


#सलमानखान #पाकिस्तान #आतंकीघोषित #बलूचिस्तान #JoyForum2025 #बॉलीवुड

G News Portal G News Portal
57 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.