जिलेभर में होगा एमसीएचएन सत्रों का आयोजन-करौली
gnewsportal दिसम्बर 9, 2020 करौली, राजनीती, राजस्थान, स्वास्थ्य 198 Views
जिलेभर में होगा एमसीएचएन सत्रों का आयोजन
करौली, 9 दिसम्बर । सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीना ने बताया कि जिलेभर में एमसीएचएन सत्रों का आयोजन किया जायेगा, जहां ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों व गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण कर उचित पोषण परामर्श प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि टीकाकरण दौरान मास्क उपयोग और सामाजिक दूरी पर विशेष रखा जावेगा।
हमें इस पोर्टल को चलाये रखने और आपकी आवाज को प्रशासन तक पहुंचने के लिए आपकी सहायता की जरुरत होती है। इस न्यूज़ पोर्टल को लगातार चलाये रखने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमें सब्सक्राइब कर हमें योगदान करें ताकि हम आपके लिए आवाज उठा सकें।
Subscribe