बसों के चालकों से रूपये नही देने पर मारपीट व बसों के शीशे फोडने के 3 आरोपियों को गिरफ्तार

बसों के चालकों से रूपये नही देने पर मारपीट व बसों के शीशे फोडने के 3 आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने जुंग्गीनपुरा से किया गिरफ्तार

करौली कोतवाली थाना पुलिस ने लोक परिवहन बसों के चालकों से रुपए नहीं देने पर मारपीट करने व बसों के शीशे फोड़ने के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थानाधिकारी  अध्यात्म गौतम ने बुधवार शाम 6 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर मय जाप्ता द्वारा थाना कोतवाली करौली के मुकदमा में प्राईवेट बस स्टैण्ड पर लोकपरिवहन बस चालकों से बस चलाने के लिए रूपये मांगने व बस चालकों से मारपीट कर बसों के शीशे फोडने के मामले में फरार चल रहे आरोपी पपोली गुर्जर उर्फ हरवेन्द्र उर्फ हरकेश उर्फ पवन पुत्र रामखिलाडी गुर्जर निवासी जुंगीनपुरा, देवेन्द्रसिंह उर्फ देवा पुत्र लखनसिंह गुर्जर निवासी जुंगीनपुरा, रामाधार गुर्जर पुत्र पूरन गुर्जर निवासी जुंगीनपुरा को प्रकरण में गिरफतार किया गया। आरोपियों के खिलाफ दिनांक 19.12.2025 को अशोक सिंह गुर्जर निवासी लपावली थाना बालघाट हाल निवासी शिवकॉलोनी हिन्डौनसिटी ने थाना कोतवाली करौली पर प्रकरण दर्ज कराया कि मेरी बस व मेरे भाइयों की राजस्थान लोक परिवहन की बस हैं जो प्रतिदिन करौली से जयपुर व जयपुर से करौली आती जाती रहती है
गत आठ माह से पपोली गुर्जर, विक्रम सिंह, देवा, रामाधार व अन्य तीन चार साथी हमारी बसों को जुग्गीनपुरा स्टैण्ड पर या इसके आस पास रुकवाकर हफ्ता बसूली करते हैं। हम लोगों से ये लोग प्रतिमाह 5000 रुपये लेते आये हैं अब 10,000 रुपये प्रतिमाह की मांग कर रहे हैं हमने इनको देने से मना किया तो बसों को रुकवाकर मारपीट कर बसों के शीशे फोड दिए थे।पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

G News Portal G News Portal
374 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.