कोटा रेल मंडल में 8 रेल हादसे, 4 की मौत और 4 घायल

कोटा रेल मंडल में 8 रेल हादसे, 4 की मौत और 4 घायल

राजस्थान: रविवार को कोटा रेल मंडल में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को कोटा के एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

ट्रेन की चपेट में आने से 3 की मौत

बयाना स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जिसकी पहचान बयाना क्षेत्र की ही रहने वाली के रूप में हुई है। इसी तरह, बयाना के शेरगढ़ गांव के पास निजामुद्दीन-उदयपुर मेवाड़ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक युवक की भी जान चली गई। एक अन्य घटना में, बयाना रेलवे स्टेशन पर खड़ी हल्दीघाटी पैसेंजर ट्रेन में एक अधेड़ व्यक्ति का शव मिला।

रामगंजमंडी में मिला शव

कोटा-झालावाड़ ट्रेन से रामगंजमंडी स्टेशन पर जीआरपी को एक 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिला। मृतक के पास से एक आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसमें उसका नाम राकेश कुमार गौड़ और पता श्रीनाथपुरम, कोटा, बारां, बपावर कला लिखा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में रखा गया है।

ट्रेन से गिरने से 4 यात्री घायल

  • अलानिया और दाढ़देवी स्टेशन के बीच ओखा-गुवाहाटी ट्रेन से गिरने से बिहार निवासी ज्ञानचंद मेहतो (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें कोटा एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

  • डकनिया रेलवे स्टेशन पर मुकेश कुम्हार चलती ट्रेन से धक्का लगने पर नीचे गिर गए। खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए जा रहे मुकेश के दोनों पैरों, सिर और हाथों में गंभीर चोटें आई हैं।

  • बूंदी के बुधपुरा निवासी दीपक भी हिंडौन जा रहे थे और ट्रेन के गेट पर बैठे होने के कारण धक्का लगने से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • कोटा रेलवे स्टेशन के पास भी बिहार निवासी रोहित चलती ट्रेन से गिरने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं।

इन सभी घटनाओं की जांच संबंधित जीआरपी थानों द्वारा की जा रही है।

#Kota #RailAccidents #TrainAccident #IndianRailways #Accidents #KotaNews #GRP #Rajasthan

G News Portal G News Portal
80 0

0 Comments

No comments yet. Be the first to comment!

Leave a comment

Please Login to comment.

© G News Portal. All Rights Reserved.