कोटा। ऑल इंडिया रेलवे पेंशनर्स वेलफेयर फाउंडेशन (एआईआरपीडब्ल्यूएफ) का द्वितीय वार्षिक अधिवेशन बुधवार को कोटा के उमरावमल पुरोहित सभागार में गरिमापूर्ण तरीके से आयोजित किया गया। इस अवसर पर संगठन ने अपनी परंपरा को निभाते हुए वरिष्ठता का सम्मान किया और समाज के प्रति उनके योगदान को सराहा।
अधिवेशन के मुख्य आकर्षण के रूप में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनर्स को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद विशेषज्ञों ने उपस्थित पेंशनर्स को सेवानिवृत्ति के बाद सुरक्षित निवेश के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी, ताकि वे अपनी जमा पूंजी को सुरक्षित रखते हुए बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकें।
अधिवेशन केवल चर्चाओं तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी तड़का लगा:
म्यूजिकल चेयर: महिला वर्ग में नीता श्रीवास्तव व फिलिप रॉबर्ट तथा पुरुष वर्ग में ओपी जादौन व सादिक खान विजयी रहे।
नींबू-चम्मच दौड़: महिला वर्ग में संगीता कपूर व सुनीता मिश्रा और पुरुष वर्ग में एनपी सोनी व सादिक खान ने बाजी मारी।
मनोरंजन: बाल कलाकारों और पेंशनर्स ने गायन, वादन और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं। विशेष रूप से आर एस बक्शी द्वारा 'मां की परवरिश' पर की गई कविता पाठ ने सभी को भावुक कर दिया।
समारोह के दौरान एआईआरएफ के सहायक महामंत्री मुकेश गालव, दीपिका शर्मा और कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने संस्था के वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर एवं डायरी का विमोचन किया। मुकेश गालव ने पेंशनर्स के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया।
#RailwayPensioners #KotaNews #AIRPWF #SeniorCitizenHonor #PensionersConvention #MukeshGalav #RailwayWelfare
No comments yet. Be the first to comment!
Please Login to comment.
© G News Portal. All Rights Reserved.